Write a letter on benefits of lock down at home in Hindi language. Please help me mates!! It's urgent...
Answers
Answer:
सेवा में,
अध्यक्ष,
हिमाचल राज्य परिवहन निगम,
शिमला।
दिनांक- 25 अप्रैल, 2019
विषय - बस में छूटे बैग का वापस मिलना।
महोदय,
कल दिनांक 24 अप्रैल, 2019 को मैंने चण्डीगढ़ में कार्य समाप्ति पर शिमला के लिए चण्डीगढ़ बस स्टैण्ड से वातानुकूलित (एयर कंडीशनिंग) बस पकड़ी थी। सफर पूर्ण हो जाने के बाद मैं बस से उतर कर शिमला चला गया।
मेरी ख़ुशी की उस समय कोई सीमा ना रही जब तीन घंटे के बाद बस के कंडक्टर श्री रामकृष्ण शर्मा मेरे घर का पता पूछते हुए मेरे बैग के साथ मेरे घर पहुँच गये। तब तक मुझे यह ज्ञात ही नहीं था कि मैं अपना जरुरी बैग बस में ही भूल आया था। इस बैग में मेरे बहुत जरूरी कागज, कुछ रुपये और भारत सरकार द्वारा ज़ारी आधार कार्ड था। उसी पर लिखे पते के कारण कंडक्टर श्री रामकृष्ण शर्मा मेरे घर का पता ढूँढ़ने में सफल हुए थे। मुझे कंडक्टर का यह व्यवहार बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय लगा। उनकी ईमानदारी से प्रभावित हो कर मैं उन्हें कुछ ईनाम देना चाहता था परन्तु उन्होंने यह कह कर ताल दिया कि यह तो उनका कर्तव्य था।
मैं चाहता हूँ कि इस तरह के ईमानदार कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए जिससे दूसरे कर्मचारी भी ईमानदारी का पाठ सीख सकें। मैं कंडक्टर श्री रामकृष्ण शर्मा का फिर से आभार व्यक्त करता हूँ।
धन्यवाद।
भवदीय
रमेश कुमार
38/5 हीमुंडा कॉलोनी,
शिमला।
दूरभाष - xxxxxxxxxx
hope it helps
mark my answer as brainliest
Answer:
Explanation:
प्रिय मित्र,
मुझे आशा है कि सब अपनी जगह पर अच्छी तरह से है । आशा है कि आप घर संगरोध कर रहे हैं और अपने परिवार के साथ गुणवत्ता समय बिता रहे हैं। मुझे लगता है कि यह थोड़ा उबाऊ हो सकता है लेकिन स्वास्थ्य का हमेशा ध्यान रखा जाना चाहिए । मुझे विश्वास है कि आप अच्छी तरह से साफ हैं और सरकार की सभी घोषणाओं का पालन कर रहे हैं ।
अगर आप मेरे बारे में पूछते हैं तो मैं सब ठीक हूं । मैंने अपने शौक को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है और खुद को तलाशने लगे हैं । सभी बोर्ड गेम बक्सों से बाहर आने लगे हैं और अब साथ खेले जा रहे हैं । मुझे भी समझने लगा है कि मेरी बहन कितनी दयालु है।
यह इस ताला नीचे का एक लंबा समय हो गया है । मैं सिर्फ उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब हम अपने घरों से बाहर निकलकर जो कुछ भी करना चाहते हैं ।
आगे पढ़ने के लिए कैसे आप ताला नीचे के दौरान अपना समय बिता रहे हैं ।
घर में रहें और सुरक्षित रहें।
आपका प्यार,
Xyz.