Biology, asked by sikanderansari2007, 2 months ago

write a letter on
khel mahakumbh me asafal sakhi ko patr likhiye​

Answers

Answered by navjotkaur20259
1

Explanation:

__________

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम )

नमस्कार।

हम सब यहां पर सकुशल हैं और आशा करते हैं कि आप सब भी सकुशल होंगे। तुम्हारे परीक्षा परिणाम का पता चला। तुम्हारे असफल होने पर बहुत दुःख हुआ। परन्तु कोई बात नहीं सफलता और असफलता तो जिन्दगी के दो पहलू हैं। तुमने तो अपनी तरफ से मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई की। कई बार परिणाम हमारे अनुरूप नहीं आते इसमें निराश ना होना। इस बार और अधिक मेहनत करना। तुम्हें मेहनत का फल अवश्य मिलेगा।

अपनी तरफ़ से मेहनत और लगन से पढ़ो सफलता जरूर मिलेगी।

तुम्हारा मित्र,

________ (अपना नाम )

Similar questions