Write a letter on Mahatma Gandhi ko patra likhkar apne mn ki baat bataayen in hindi plz answer it urgently
Answers
आदरणीय बापू
प्रणाम बापू जी , मैं भारत का एक छात्र हूँ। मेरा नाम राहुल है | मैं दसवीं कक्षा में पड़ता हूँ| मैं आज आप से अपने मन की बात बताना चाहता हूँ |
मैं आपको अपने जीवन में आदर्श व्यक्ति मानता हूँ | मैंने आपके जीवन से बहुत कुछ सिखा है | मैं आपके आदर्शों से प्रभावित रहा हूँ | मुझे भी स्वच्छता बहुत पसंद है | मेरा यह मानना है की जितना हमारे आस-पास सफाई होगी | हमारा वातावरण अच्छा रहेगा हम कभी बीमार नहीं होंगे | हमारा देश उतनी ही तरक्की करेगा |
हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए | शान्तिः से मुश्किलों का सामना करना चाहिए | लड़ाई करके कुछ नहीं मिलता | सत्य के रास्ते पर चलने से हम सब कुछ जीत सकते है | हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए | सत्य पर हमेशा अटल रहना चाहिए | सत्य और अहिंसा और के रास्ते पर चलना चाहिए | बापू हमेशा अमर है और रहेंगे उनकी बातें उनकी सिख हमेशा उन्हें अमर रखेगी |
बापू जी आपने जीवन से हमें बहुत अच्छी-अच्छी सीख मिलती है कि यदि हमें बार-बार असफलता का सामना करना पड़े तब भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए, हो सकता है कि इस असफलता के बाद ही सफलता मिले।
राहुल
जय हिंद |
गाँधी जी को पत्र
Explanation:
मेरे प्रिय बापू ,
इस पत्र के माध्यम से में आपको अपने मन की बात बताना चाहता हूँ बापू जी मैं आपके जैसा बन कर अपने देश को विकास की और बढ़ाना चाहता हूँ इसके लिए मैंने आपके बताये पाठ का अनुसरण करना शुरू कर दिया है मैंने अपने मकसद को प्राप्त करने के लिए अपने देश के सबसे महत्वपूर्ण वर्ग को चुना है (बच्चे) मैं बच्चो को शिक्षित करके अपने भारत देश की नींव मजबूत करना चाहता हूँ इसलिए मैंने एक गैर-सरकारी संस्था खोली है जिसके माध्यम से मैं अपने देश में हर उस बच्चे को शिक्षित करने का प्रयास करूंगा जो हमारे देश को विकास के पथ पर ले कर जायेगा|
राघव
भारत की निवासी,
और अधिक जाने:
प्रिय बापू आप अमर रहे
https://brainly.in/question/13480932