Hindi, asked by anshikaa8, 1 day ago

Write a letter on the topic given in the below attachment.

Attachments:

Answers

Answered by jatinpawar976
1

Explanation:

1/30

बेला मार्ग चौराहा,

अलीगढ़

दिनांक : 15-3-2021

प्रबंधक,

जीवन हॉस्पिटल

अलीगढ़

विषय – अस्पताल में फैली अव्यवस्था से संबंधित आवेदन पत्र।

महोदय,

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मै आपके अस्पताल के संबंध में आपको बताना चाहता हूं। कल मैं छुट्टी के समय अपने एक मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था तो अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया और उसे बचाने के खातिर हमारा बाइक असंतुलित हो गया जिसमें सौभाग्य वश मैं तो बच गया लेकिन मेरा मित्र अपनी हड्डी तुड़वा बैठा।

कुछ राहगीरों की मदद से अपने मित्र को तुरंत आपके अस्पताल में इलाज के लिए ले गया क्योंकि यह अत्यंत पास में स्थित था लेकिन जब हम वहां पहुंचे थे तो शाम के चार बजे के बावजूद भी कई अस्पताल कर्मी गायब थे। चारों और अस्वच्छता का माहौल था। बड़ी मुश्किल से एक हड्डी के डाक्टर को ढूंढा गया लेकिन आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं एवं उपकरणों के अभाव में उसका समुचित इलाज नहीं हो सका और हमें अपने मित्र को दूसरे अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप उपयुक्त उपकरणों को सुचारू रूप से संचालित करवाएं ।यदि ऐसा नहीं हुआ तो न सिर्फ मरीजों का बल्कि आपके अस्पताल का भी नुकसान होगा।

सधन्यवाद

भवदीय

एक जिम्मेदार नागरिक

Similar questions