write a letter requesting for buying the equipments for hockey in Hindi
Answers
पूरा प्रश्न यह होगा:
विद्यालय के प्राचार्य के पास हॉकी के सामान खरीदने हेतु आवेदन लिखें:-
जय देव कॉम्प्लेक्स,
गुरु गोविन्द रोड,
पटना
१४ मार्च, २०२०
प्राचार्य महोदय,
जी डी पब्लिक स्कूल,
पटना
विषय: हॉकी का सामान खरीदने के आलोक में
महोदय,
मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस विद्यालय का छात्र हूं तथा विद्यालय में खेल संबंधित सामान खरीदने हेतु यह पत्र लिख रहा हूं।
हमारे विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद पर भी जोड़ दिया जाता है इसलिए यह जरूरी है कि विद्यालय के खेलकूद विभाग में जरूरत के सभी सामान उपलब्ध हों। हमारे विद्यालय के बहुत से छात्र हॉकी खेलने के इच्छुक हैं लेकिन सामान उपलब्ध ना होने के कारण वह नहीं खेल पा रहे हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द हॉकी से जुड़े सभी सामान खरीदें जाएं ताकि विद्यालय के छात्र हॉकी खेल सकें।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
अमन सिंह पथिक
हॉकी के लिए उपकरण खरीदने के लिए अनुरोध करने वाला एक पत्र लिखें
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2020
विषय : हॉकी के लिए उपकरण खरीदने के लिए अनुरोध करने वाला एक पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) के छात्र हूँ| मेरा नाम रोहित कुमार है| मैं स्पोर्ट्स कल्ब का हेड हूँ| मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि,
अगले महीने से स्पोर्ट्स डे आ रहा है | हमें अभ्यास करने के लिए हॉकी के लिए उपकरण की आवश्यकता है| मेरी आपसे निवेदन है कि आप यह हॉकी के लिए उपकरण मंगवाएँ ताकी हम अच्छे से अभ्यास कर सकें| आशा करता हूँ आप हमारी इस आवश्यकता को पूरा करेंगे | आपकी महान कृपा होगी |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य ,
रोहित कुमार,
कक्षा दसवीं (बी)|