write a letter thanking your mama ji for your birthday gift.(in hindi)
Answers
Answer: पूज्य मामाजी
सादर प्रणाम
आपका स्नेह पूर्ण पत्र और उपहार मिला । मेरे जन्मदिन पर आप की शुभकामना को साकार रूप में पाकर मेरी खुशी का ठिकाना न रहा । मैं अपनी प्रसन्नता और कृतज्ञता किन शब्दों में व्यक्त करूं आपकी इस भेंट को मैं सादर स्वीकार करती हूं ।
सचमुच इस भेंट ने मेरा दिल जीत लिया है । आप तो जानते ही हैं कि मुझे गाने सुनने का कितना शौक है और फिर यह कारवां जो ट्रांजिस्टर या रेडियो की भांति ही दिखता है । इसकी तो बात ही निराली है । जहां जी चाहा लेकर निकल पड़े । कई दिनों से इसे खरीदने की मेरी बहुत इच्छा थी । न जाने यह इच्छा आपने कैसे भांप ली । आपका यह उपहार मेरे फुर्सत के क्षणों को और भी मधुर बना देगा |
जन्मदिन के समारोह में पिताजी के कुछ मित्र और मेरी कई सहेलियां आई थी । सभी ने इस के गीत - संगीत का आनंद लिया । उस समय मुझे आपकी बहुत याद आई । कितना अच्छा होता यदि आप भी आ गए होते , फिर तो हमारा आनंद दोगुना हो जाता । खैर ,आगे कभी समय निकाल कर अवश्य पधारिएगा ।
मामीजी को प्रणाम कहिएगा । छोटे दिनकर को मेरा प्यार दीजिएगा ।
आपकी कृपाभिलाषिणी
वंदना
223, आद्रा नगर,
निकुंज द्वार
दिल्ली , दिनांक-23/3/19