Write a letter to a friend about a visit to zoo in hindi
Answers
Answer:
http://www.shareyouressays.com/hindi-essays/essay-on-the-visit-to-a-zoo-in-hindi/109703
Explanation:
मित्र को चिड़ियाघर की सैर के बारे में बताते हुए पत्र
Explanation:
बी ब्लॉक
नांगलोई
नई दिल्ली - 110025
12.11.2019
प्रिय मित्र राघव,
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ अच्छे होंगे। यह पत्र मैं तुम्हे अपनी चिड़ियाघर कि सैर के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूँ। मैं इस रविवार को अपने छोटे भाई के साथ चिड़ियाघर गया । चिड़ियाघर जाने के लिए हमने पहले मेट्रो रेल से यात्रा की और फिर जब हम चिड़ियाघर पहुँच गए तो हमने पैदल चिड़ियाघर घूमा। चिड़ियाघर में कई सारे जानवर थे। हमने चिड़ियाघर में शेर, चिता, भालू, रंगबिरंगी चिड़िया और तोते के साथ-साथ बन्दर और नक्लची बन्दर भी देखा ।
चिड़ियाघर में हमे बहुत मजा आया। मैं तो कहता हूँ तुम भी चिड़ियाघर एक बार तो जरूर ही जाना।
तुम्हारा मित्र
रघु
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
brainly.in/question/10720246