Write a letter to friend about bathukamma festival celebration in hindi
Answers
बतुकम्मा उत्सव हमने किस प्रकार मनाया इस पर पत्र इस तरह है:
Explanation:
बी 55/4
गोविंदपुरी,
नई दिल्ली - 110087,
प्रिय मित्र राघव,
मैं यहां कुशल मंगल हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां कुशल होंगे इस पत्र के जरिए मैं तुम्हें हमारे पसंदीदा उत्सव बतुकम्मा को हमने अपनी कॉलोनी में कैसे मनाया वह साझा करना चाहता हूं।
हमने नवरात्रि के पहले 5 दिन अपनी कॉलोनी को साफ कर वहां पर तरह-तरह की रंगोलियां फूलों और रंगों से बनाई । इस उत्सव के दौरान महिलाओं ने अपने पारंपरिक वस्त्र साड़ी लहंगा चोली आदि धारण किए और बहुत सुंदर सुंदर आभूषण भी पहने। पुरुषों ने भी इस उत्सव को मनाने में अपने भरपूर योगदान दिया जैसे कि उन्होंने हर दिन आसपास के क्षेत्र से अच्छे सुंदर ताजा फूलों को एकत्रित कर बाथुकम्म जी की सेवा में अर्पण किया।
इस उत्सव के अंतिम दिवस पर हम सब ने बाथुकम्मा जी की मूर्ति को बहुत धूमधाम से यमुना नदी में विसर्जित किया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने बथुकम्मा जी पर लगे लेप को अपने मंगलसूत्र पर लगाकर अपने पतियों की लंबी आयु और उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की।
आशा करता हूं कि तुम अगले वर्ष हमारे साथ इस उत्सव को मनाने जरूर आओगे।
तुम्हारा मित्र
राजन
और अधिक जाने:
बथुकम्मा उत्सव कैसे मनाया जाता है ?
https://brainly.in/question/13543942
Answer:
sjfbkgk jsotkemodgdjonrkd j93nd