Hindi, asked by Evya7741, 11 months ago

Write a letter to friend about covid 19 about telling him keep safe

Answers

Answered by micky000225
2

Answer:

Your address

date

dear_________,

I am fine and hope you are also fine. On these days a virus known as novel coronavirus or covid-19 is killing humans. this virus kills those people whose immunity power is not much stronge.

I will tell you some examples to beware of this virus. when its most important than go outside and put your mass covering your nose and mouth. don't touch anyone of outside. sanitize your hands and bath 2 times

Answered by jayathakur3939
1

मित्र को कोविड-19 के बारे में बताते हुए पत्र

परीक्षा भवन

क .ख . ग

दिनांक 8-7-2020

प्रिय मित्र

मैं यहाँ अपने स्थान पर कुशलता से हूँ आशा करता हूँ कि तुम भी अपने स्थान पर कुशलता से होंगे | तुम तो जानते ही हो कि आज कल के हालात कैसे है | परंतु मैं फिर भी तुम्हें एक सच्चे मित्र का फर्ज़ अदा करते हुए कोविड-19 (कोरोना वायरस ) , जो अब एक महामारी का रूप ले चुका है के बारे में बताना चाहता हूँ | यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसकी दवा अब तक नहीं खोजी गई है | सभी देशों के डॉक्टर इसका इलाज ढूंढने में लगे हुए है परंतु अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है | मैं तुम्हें कोरोना के लक्षण के बारे मे बताने जा रहा हूँ इसे ध्यान से पढ़ना | इसके लक्षण है :-  बुखार,सर्दी और खासी, गले में खराश , शारीर में थकान,   सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)  , मांसपेशियों में जकड़न | कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है।

मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि तुम खुद को और अपने परिवार को कैसे सुरक्शित रख सकते हो | डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है|  

  1. बाहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।  
  2. अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए।  
  3. लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।  
  4. जरूरी न हो तो बाहर न जाए ।  
  5. सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।  
  6. सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।  
  7. अगर कभी खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।  

मित्र यह कोविड-19 (कोरोना)एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इस लिए बताइ गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें।  इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना योगदान दें ।

अब मैं अपना पत्र समाप्त करता हूँ | और आशा करता हूँ कि तुम भी सरकार द्वारा बनाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करो  | तभी इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है |

तुम्हारा मित्र

आरिंदम

Similar questions