Hindi, asked by renuc9885, 4 months ago

write a letter to friend
telling about what is the good of online exam and lose in hindi

Answers

Answered by rajubirajdar1973
2

22 फरवरी 2021

राकेश,

गांधीनगर इलाहाबाद,

इलाहाबाद-३७२८०३,

प्रिय मित्र,

कोरोनावायरस क्या कोविड-19 की वजह से हमारी पाठशाला ऑनलाइन हो गई है इसी साथ हमारी परीक्षा भी ऑनलाइन हो चुकी है ऑनलाइन परीक्षा के कुछ अच्छे तो कुछ बुरे परिणाम है अच्छे परिणाम जैसे विद्यार्थियों को दूर-दूर से पाठ लाना पड़ता था परीक्षा देने के लिए पर ऑनलाइन होने के कारण सारे बच्चे अपने-अपने घर में बैठकर आराम से ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं।

इसी साथ में ऑनलाइन परीक्षा करें कुछ दुष्परिणाम भी है जैसे सबसे बड़ा कारण है कि हमारे देश में कई सौ में नेटवर्क की समस्याएं हैं इस समस्या के कारण कई बच्चे ऑनलाइन परीक्षा दे नहीं सकती दूसरा कारण यह है कि बहुत से गरीब बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है तो वह ऑनलाइन एग्जाम दे ही नहीं सकते तुम्हारा क्या कहना है।

तुम्हारा प्रिय मित्र

Similar questions