Hindi, asked by narerdramodi3975, 1 year ago

Write a letter to municipal corporation about garbage in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
165

नगर निगम को कचरा हेतु के बारे में एक पत्र |

सेवा में,

श्रीमान निगमाध्यक्ष महोदय,

नगर निगम शिमला,  

शिमला 171001

विषय : मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को पत्र

महोदय,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग मैं रहता हूँ| मैं आपको अपने कॉलोनी की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| इस गली में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते हैं और गंदा पानी बहता रहता है| इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बड़े हानिकारक हैं। हमारे कॉलोनी में सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई-कर्मचारी पिछले 15  दिनों से काम पर नहीं आ रहा है। अतः प्रार्थना है कि हमारे कॉलोनी की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।  

                              धन्यवाद।  

भवदीय,

अजय कुमार,

सी.पी.आर.आई कॉलोनी,  

शिमला.  

23-03-2019

Answered by priyanshu026438
1

Answer:

this is answer

Explanation:  

Attachments:
Similar questions