Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

write a letter to my friend in hindi telling her about the present situation which is lockdown and unable to attend the school in hindi. i have asked this question n number of times but did not got the correct answer plz help me

Answers

Answered by TheLightningWizard
1

Answer:

Hey there, grab the question's key.

Explanation:

पता •••••

प्रिय••••

नमस्ते,उम्मीद है तुम सकुशल होगी और तुम्हारे परिवार में भी सभी ठीक होंगे।मै आज तुम्हें वर्तमान में चल रही परिस्थिति के बारे में बातचीत करने के लिए यह पत्र लिख रही हूं। name•• जैसा कि तुम जानती हो कि हम लोग लॉकडाउन के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और इसलिए इंटरनेट पर लाइव क्लासेज ले रहे हैं। लेकिन इंटरनेट क्लासेज में स्कूल जैसा मजा नहीं है और ना ही स्कूल जैसी पढ़ाई हो पाती है। अधिकतर स्कूल ज़ूम जैसे लाइव मीटिंग एप्स के जरिए पढ़ाते हैं जिसमें कोई भी क्लास रिकॉर्ड नहीं होती और कोई भी क्लास दोबारा नहीं ली जा सकती या दोबारा देखी नहीं जा सकती। जबकि यूट्यूब पर अगर क्लास चैनल बना कर ली जाए तो हम क्लासेस को बेहतर रूप से ले पाएंगे और कोई भी क्लास दोबारा देख सकेंगे। साथ ही साथ हमारी कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी जबकि ज़ूम पर ऐसा नहीं होता। मेरे हिसाब से स्कूलों को इसी प्रकार से ऑनलाइन क्लासेस लेना चाहिए और हमें उम्मीद है जल्द ही हमारे स्कूल खुलेंगे और हमारा जीवन पुनः पहले की तरह हो जाएगा। इस बारे में तुम्हारे क्या विचार हैं मुझे जल्द ही जवाब लिखकर बताओ।

धन्यवाद

तुम्हारी प्रतिहारप्रायशा

✌️✌️✌️ THANKS ✌️✌️✌️

Similar questions