write a letter to principal about water shortage in school in hindi
Answers
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी,
केन्द्रीय विद्यालय जतोग,
शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय : में पानी की कमी के बारे के लिए प्रधानाचार्य को पत्र |
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ , गर्मी का मौसम आ गया है | हमारे स्कूल में पानी की बहुत कमी है , पिने के लिए नलकों में पानी की कमी पाई जाती है साथ में शोचालय में भी पानी की कमी पाई जाती है | पानी की कमी से हमें धूप में चक्कर आते है | पानी की कमी के कारण हमारी स्वास्थ्य पर फर्क पड़ रहा है |
मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है , आप स्कूल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की कृपा करें | ताकि हम सब को शुद्ध पेयजल पीने को मिल सके। इस कार्य के लिए हम सभी आप के सदैव आभारी रहेंगे। आपकी महान कृपया होगी |
धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहित दसवीं (बी) |
Explanation:
her answer is gr8...copy that