Write a letter to principal for taking book from library in hindi.
Answers
Answered by
1
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय - पुस्तकालय में नयी पुस्तकें मंगवाने के लिए पत्र|
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं(बी) का छात्र हूं। मैं आपको यह सुचित करना चाहता हूँ हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हमारे लिए उपयोगी नई पुस्तकों की कमी है। पिछले पाँच-छह वर्षों से किसी भी विषय की पुस्तकें खरीदी ही नहीं गई हैं। सब पुरानी किताबे है | हमनें कुछ पुस्तकों की सूची पुस्तकालय अध्यक्ष को दे दी है।
अतः आपसे निवेदन है कि सभी विषयों की कुछ आवश्यक पुस्तकें शीघ्र मँगवा दें।
इस कार्य के लिए हम सब छात्र-छात्राएँ आपके अत्यंत आभारी होंगे|
धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य.
रोहित.
कक्षा
दिनांक :
Explanation:
Similar questions