write a letter to sports teacher about less sports items in Hindi
Answers
परीक्षा भवन,
परीक्षा केन्द्र।
दिनांक: ..............
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,
कालकाजी,
नई दिल्ली
विषय: खेल-कूद के सामान की उचित व्यवस्था करने के लिए पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय में खेल-कूद के सामान की कमी की ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले वर्ष फुटबाल खेलते समय उसमें प्रयोग होने वाला नेट खराब हो गया था। हमारे पास क्रिकेट खेलने के लिए नई किट नहीं है। टेनिस के लिए बॉल नहीं है। हमारे पास खेल-कूद का जो भी समान उपलब्ध है या तो वह बहुत पुराना है या फिर पुरी तरह खराब हो चुका है।
इसके बारे में हमने कई बार अपने खेल-कूद प्रशिक्षक को सूचित किया था। परन्तु उन्होंने इस विषय में अपनी असमर्थता ही जताई। खेल-कूद की सामग्री न होने से हमारी आगामी खेल-कूद प्रतियोगिता पर बुरा असर पड़ सकता है। यदि यही हाल रहा तो इस प्रतियोगिता में हमारा प्रदर्शन बेकार होगा।
आपसे निवेदन है कि आप हमारे लिए खेल-कूद की नई साम्रगी मँगवाने की कृपा करेंगे ताकि समय से खेलों का अभ्यास शुरू हो सके।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी छात्र,
निलेश
कक्षा: ........
I hope it is very helpful to you.