write a letter to the authority of the municipality reminding him / her duties and responsibilities during this pandemic ,give some suggestion what measures should be taken for the Welfare of the locality.
Answers
Answer:
hhhhhhheeeeeeelllllloooooo hhhhhhheeeeeeelllllloooooo hhhhhhheeeeeeelllllloooooo hhhhhhheeeeeeelllllloooooo hhhhhhheeeeeeelllllloooooo hhhhhhheeeeeeelllllloooooo hhhhhhheeeeeeelllllloooooo
Answer:
कोरोना वायरस के डर जब लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, तब ऐसे भी 'जांबाज' हैं जो बिना भय के संदिग्धों और मरीजों की सेवा करने में जुटे हैं। इनमें डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और पुलिस के जवान सबसे आगे हैं। कोरोना वायरस से निपटने में इनमें से किसी की भी भूमिका को कमतर नहीं आंका जा सकता। जिंदगियां बचाने के लिए ये 'जांबाज' दिनरात काम पर लगे हुए हैं। कई बार ऐसी भी स्थिति आ जाती है जब ये 'जांबाज' संक्रमित के सीधे संपर्क में आ जाते हैं। इसके बावजूद उनका न तो हौसला डिगा है और न ही बेहतर करने में कोई कमी आई है। ये सेना के जवानों की तरह सलामी के हकदार हैं।
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) को राज्य में महामारी घोषित कर रखा है। जम्मू कश्मीर में इस वायरस से पीडि़तों की संख्या तीन है। कोरोना से प्रभावित देशों से जम्मू कश्मीर में लौटने वालों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ रही है। यहां आने पर इनकी स्कीनिंग की जा रही है। विदेशों से लौटने वाले इन संदिग्धों को रोजाना क्वारंटाइन किया जा रहा है। कई आइसोलेट किए गए हैं। वायरस से निपटने के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के हजारों कर्मचारी काम पर लगे हैं। ये रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट और क्वारंटाइन होम से लेकर अस्पताल तक कमान संभाले हुए हैं। मास्क और ग्लब्स पहने इन 'जांबाजों' का बस एक ही मकसद है कि कोरोना को हराना।
Explanation: