Write a letter to the bank manager for opening a bank account in state bank of india - in hindi, spam will be reported and good answers will be marked BRAINLIEST
Answers
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - बंद खाते - (A/C no. dale ) को चालु कराने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी था ।
किसी कठिनाई के कारन में आपके बैंक का सदश्य नहीं रह पाया और मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा।
अब मैं फिर से अपने खाते को चालू करवाना चाहता हूँ। ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूँ ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता को फिर से चालू करवा दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे)
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
Thank you.
please mark me as brilliant....