Hindi, asked by ayaanjiandani, 10 months ago

Write a letter to the editor of the NavBharat Times regarding the pros and cons of online classes during the COVID-19 lockdown IN HINDI. Please don't spam. Thank you!

Answers

Answered by adarshsingh98989898
1

Answer:

नई दिल्ली

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है लेकिन इस दौरान ही एक और खतरे का अलर्ट बार-बार दिया जा रहा है। यूएसटी ग्लोबल कंपनी साइबरप्रूफ की ओर से वॉर्निंग दी गई है और कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति में आईटी कंपनियों को हैकर्स, साइबर क्रिमिनल्स और ऑनलाइन अटैक्स से बचकर रहने के लिए कहा गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान साइबर अटैकर्स भी ऐक्टिव हो गए हैं और तनाव की स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

साइबरप्रूफ की ओर से कहा गया है कि अंडरग्राउंड नेटवर्क्स पर हैकर्स आपस में बात कर रहे हैं और साइबर अटैक्स के लिए रिसोर्सेज भी शेयर कर रहे हैं। यूएसटी ग्लोबल दरअसल केरल की सबसे बड़ी आईटी एमप्लॉयर कंपनी है और साइबरप्रूफ भी इसका बड़ा पार्ट है। साइबरप्रूफ के प्रेजिडेंट यूवल वॉलमैन ने कहा, 'थ्रेट हंटर्स के तौर पर हम साइबर अटैक्स से जुड़े खतरों के बारे में बाकियों को अवेयर कर रहे हैं। हैकर्स कोरोना वायरस से जुड़े मुश्किल वक्त का हैकर्स फायदा उठा रहे हैं।'

मजबूत कदम उठाना जरूरी

वॉलमैन ने कहा, 'कोरोना वायरस के तनावपूर्ण वक्त में अंडरग्राउंड कम्युनिटी में ऐक्शन देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि कंपनियों को भी अपना नेटवर्क मजबूत करने की जरूरत है और हैकिंग अटैक्स इसके लिए बड़ा चैलेंज बनकर आए हैं।' रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने ऑर्गनाइजेशन को प्रटेक्टेड रखने के लिए कंपनियों को साइबर सिक्यॉरिटी से जुड़े कुछ स्टेप्स लेने पड़ेंगे। साथ ही सभी कर्मचारियों को भी इनकी जानकारी होना जरूरी है, जिससे जरूरी गाइडलाइन्स को फॉलो किया जाए।

इसलिए बढ़े साइबर अटैक

लॉकडाउन के दौरान साइबर अटैक्स कई गुना बढ़ने की वजह है कि डिजिटल पेमेंट और वर्क-फ्रॉम होम करने वाले लोग काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में सिक्यॉर नेटवर्क्स में सेंध लगाने की कोशिश भी हैकर्स कर रहे हैं। साथ ही कोरोना वायरस से जुड़े ढेरों फर्जी मेसेज, ईमेल और ऐप्स ऑनलाइन देखने को मिले हैं। कई फेक डोमेन कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देने के नाम पर यूजर्स को निशाना बना रहे हैं और स्मार्टफोन या कंप्यूटर में मैलवेयर इंस्टॉल करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में अलर्ट रहना जरूरी हो चुका है।

Explanation:

hope this helped you

please let my answer marked as brinliest

Similar questions