Write a letter to the editor of the times of India, New Delhi, describing the mance of water pollution in the city
Answers
Answer:
Explanation:
शहर में बढ़ते पानी के प्रदूषण को लेकर टाइम्स ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली के सम्पादक को पत्र लिखिए|
सेवा में
श्रीमान सम्पादक महोदय,
टाइम्स ऑफ इण्डिया,
नई दिल्ली|
विषय:- दिल्ली शहर में बढ़ते पानी के प्रदूषण की ओर ध्यानाकर्षण प्रार्थना पत्र|
महोदय,
आप सामाजिक समस्याओं के मुद्दों को अपने अखबार में उठाते हैं और उन पर कार्यवाही भी होती है जो बहुत ही सहरानीय कार्य है| मान्यवर, मैं आपका ध्यान शहर में बढ़ रहे पानी के प्रदूषण की तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ| आजकल पानी बहुत गंदा आ रहा है, टैंकों की सुचारू रूप से सफाई नहीं हो रही है और पानी को भी ठीक ढंग से साफ़ नहीं किया जा रहा है| जिस कारण बहुत से लोग बीमार हो रहे हैं|
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि इस मुद्दे को उठाएं ताकि इस पर कार्यवाही हो सके जिससे लोगों का अच्छा स्वास्थ्य बना रहे|
धन्यवाद|
निवेदक
अरुण
चाँदनी चौक,
नई दिल्ली|
दिनांक ...........
letter to the editor of the times of India, New Delhi, describing the mance of water pollution in the city
From: X.Y.Z
To: Editor of times of India
Subject: Water pollution
Dear Sir,
Hope this letter finds you well. I am writing this letter to bring your attention to great issue of water pollution in our city. In our city, due to rainwater, water stuck into the streets. There is smell of water in the streets. Due to polluted water, diseases of malaria is increasing rapidly. Kindly have a look on this issue. That’s very kind of you.
Regards,
Hope it helped.............