Write a letter to the police informing him about the crimes taking place in locality in hindi
Answers
Answered by
0
सेवा में,
पुलिस निरीक्षक महोदय
थाना ‘अ-ब-स
विषय : चोरी की शिकायत
महोदय
निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।
अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।
भवदीय
‘क’
अ ब स क्षेत्र
दिनांक
पुलिस निरीक्षक महोदय
थाना ‘अ-ब-स
विषय : चोरी की शिकायत
महोदय
निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।
अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।
भवदीय
‘क’
अ ब स क्षेत्र
दिनांक
Similar questions