Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

Write a letter to ur father for buying a cycle for race contest in hindi. no spam

Answers

Answered by Aloneboi26
2

Answer:

नई दिल्ली, इंदिरा रोड

दिनांक- 22/3/21

प्रेम

नमस्कार पिताजी मैं आशा करती हूं आप और आपका परिवार कुशल मंगल है और यहां भी कुशल मंगल है I यह पत्र मैंने आपसे छोटी सी विनती करने के लिए लिखा है I जैसा कि आप जानते हैं हमारे होटल में हर साल अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होते हैं तो इस साल हमारे स्कूल में साइकिल रेस है और मैं साइकिल रेस में भाग ले रहा हूं जिसके लिए मुझे साइकिल की जरूरत है बस मेरी यही विनती है कि आप मुझे एक साइकिल लेकर दे दीजिए तभी मैं साइकिल रेस में भाग लेकर जीत के आऊंगा I मुझे पता है आप मेरी बिनती जरूर स्वीकार करेंगे और मैं बता दूं कि मेरी पढ़ाई बहुत ही अच्छी चल रही है बहुत ही जल्द हमारे हॉस्टल में छुट्टी भी होने वाली है आपसे जल्दी मुलाकात होगी और अभी के लिए मैं चलती हूं I

जल्दी फिर मुलाकात होगी I

धन्यवाद

आपका प्रिय पुत्र

@Aloneboi

_____________________________________________________

Similar questions