Write a letter to your aunt about how you spend your holidays in hindi
Answers
Answered by
1
Answer:
लामदीग, कालीबारी कॉलोनी रेल क्वार्टर
आसाम
के-१(बी)
प्रिय आंटी जी,
आपको मेरी सादर प्रणाम। आशा करती हूं कि आप ,चाचा जी और मेरे प्यारी छोटी बहन रिंकी भी मौजूद में है। आप सबकी न बहुत याद आती है। मेरी इस बार की गर्मी की छुट्टियां बहुत अच्छे से कटी क्योंकि आप सब इस बार यहां आए थे।
छोटी इतनी प्यारी है कि बार बार उसके जुंबा से दीदी सुनने का दिल करती थी।
आपके हाथों का पकवान मजा आ जाता था और अंकल के जोक्स हमारे खाने को पचा लेते थे। हम सबका घूमना मस्ती करना बहुत याद आती है।
हर साल की छुट्टी मेरी ऐसी ही बीते मैं यही चाहती हूं।
आपकी आस्था।
Similar questions