write a letter to your big brother who Is in hostel, telling about your family in hindi
Answers
Answered by
3
लोदी कॉलोनी,
संत कबीर नगर,
उत्तर प्रदेश
17 जनवरी, 2020
प्रिय राहुल
मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ तथा यह जानकर बहुत हर्ष हुआ कि तुम वहां कुशल मंगल हो और तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। घर से दूर रहने के कारण तुम हमलोग को याद कर रही हो।
हमलोग भी तुम्हे बहुत याद करते हैं। तुम्हारी कमी हम सभी को महसूस होती है। तुमने अपने पत्र में लिखा कि तुम्हारा अब हॉस्टल में मन लग गया है। यह जानकर हम सभी की संतुष्टि हुई क्योंकि हमें चिंता थी कि पहली बार तुम घर से दूर हॉस्टल में कैसे रहोग। खूब में लगाके पढ़ाई करो तथा अपने स्वास्थ्य का भी खयाल रखना और ठीक से खाना।
आगे भी हमें पत्र लिख कर अपनी जानकारी हमें देते रहना। होली की छुट्टी में तुम घर आना हम सभी खूब मस्ती करेंगे।
तुम्हारा भाई
रोहन
please mark me brain mark list
Similar questions