Hindi, asked by aadi492007, 10 months ago

Write a letter to your brother to conserve water in Hindi

Answers

Answered by dhareaveer
6

Answer:

प्रिय भाई

कैसा है तू मैं यहां पर बहुत खुश हूं आशा करती हूं तुम भी बहुत खुश होगा आज तुम्हें मैं कुछ बताने जा रही हूं मैं तुम्हें पानी की महत्ता बताने जा आजकल हमारे जीवन में पानी का बहुत ही महत्व है पानी के बिना कुछ भी संभव नहीं है इसलिए कभी भी पानी को बर्बाद मत करना एक पानी को जितने बार तू उपयोग कर सको उतना बार उपयोग करना क्योंकि।। ।।।।जल है तो कल है ।।।।

यह तुम तो नहीं लेकिन जो राजस्थान जैसे शहर में रहते हैं वह बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं एक बूंद पानी भी बर्बाद करना कितना ज्यादा ही विनाश का कारण हो सकता है यह हम आज नहीं जानते हैं लेकिन आने वाली भावी पीढ़ी इसको बहुत बुरी तरीके से खेलने वाली है इसलिए मेरा एक सजेशन होगा कभी भी पानी को बर्बाद मत करना कभी भी नल खुला मत छोड़ना और जहां तक हो अपने दोस्तों को भी कहना कि पानी बर्बाद ना करें। मैं तुमको बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद में तुम अच्छे से पढ़ना

  • तुम्हारा भाई
  • अवीर धारे
Similar questions