write a letter to your brother value of the time
Answers
Answered by
0
your adress
pin code
प्रिय छोटे,
आजकल सोशल साइट्स में तुम अत्यधिक समय नष्ट कर रहे हो। यही समय यदि तुम पढ़ाई में लगाओगे तो काम आएगा। लेकिन तुम जिस तरह से अपना ध्यान मोबाइल पर लगा रहे हो।मां तुमसे इस बात पर अत्यधिक नाराज़ है।
समय के महत्व को समझो छोटे। सामने तुम्हारी परिक्षा आ रही है। यदि तुम इस कदर ही समय बिताएंगे तो इसका प्रभाव तुम्हारे परिक्षा के परिणाम में पड़ेगा। समय बहुत कीमती है छोटे। इसलिए समय रहते ही इसके महत्व को समझो।
आशा है कि तुम्हें मेरे कहने काम आशय समझ आ गया है। तुम्हारी परिक्षा के लिए मेरी ओर से ढ़ेरों शुभकामनाएं।
तुम्हारा भैया
your name
pin code
प्रिय छोटे,
आजकल सोशल साइट्स में तुम अत्यधिक समय नष्ट कर रहे हो। यही समय यदि तुम पढ़ाई में लगाओगे तो काम आएगा। लेकिन तुम जिस तरह से अपना ध्यान मोबाइल पर लगा रहे हो।मां तुमसे इस बात पर अत्यधिक नाराज़ है।
समय के महत्व को समझो छोटे। सामने तुम्हारी परिक्षा आ रही है। यदि तुम इस कदर ही समय बिताएंगे तो इसका प्रभाव तुम्हारे परिक्षा के परिणाम में पड़ेगा। समय बहुत कीमती है छोटे। इसलिए समय रहते ही इसके महत्व को समझो।
आशा है कि तुम्हें मेरे कहने काम आशय समझ आ गया है। तुम्हारी परिक्षा के लिए मेरी ओर से ढ़ेरों शुभकामनाएं।
तुम्हारा भैया
your name
Similar questions