write a letter to your father asking for money to buy books in Hindi
Answers
Explanation:
आदरणीय पिता जी सादर नमस्कार दर्शन मैं अभी छठी कक्षा में आ गई हूं इसलिए मुझे पुस्तकें खरीदने के लिए पैसों की बहुत जरूरत है टीचर ने कहा है कि सभी पुस्तकों को मिलाकर ₹8000 होंगे इसलिए मुझे आपसे ₹8000 की मांग करनी है और हमारी टीचर ने कहा है कि हमें अपनी पुस्तक 30 नौ 2021 तक खरीदने खरीद लेने क्योंकि सिर्फ 309 2000 21 तारीख तक ही समय है उसके बाद कॉपी किताब नहीं मिलेगा इसलिए अगर आप 30 नौ 2000 21 तारीख से पहले भेज दें तो बहुत अच्छा होगा और समय से पहले खरीदने भी हो जाएगा आशा करता हूं कि आप मेरी बात समझ गए होंगे मां , दादा जी, दादी को मेरा नमस्कार दीजिए गए
Answer:
write your own name in the last after appa ka payra पित्र
Explanation:
please mark this answer as brainliest it took a lot of time to search for your answer please
20. पिता से धन के लिये आग्रह करते हुये एक पत्र ।
124 डी, कमला नगर,
दिल्ली - 7
17 अगस्त, 200... आदरणीय पिता जी,
सादर प्रणाम, आशा है सब कुशल मंगल होंगे। मैं भी यहां ठीक से हूँ।
मैंने अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना प्रारम्भ कर दिया है। हमारे विद्यालय में इस समय पढ़ाई पूरे जोरों पर है। अध्यापक हमें ढेर सारा ग्रहकार्य प्रतिदिन देते हैं एवं अगले दिन उसे जाँचते भी हैं।
हमारे अध्यापकों ने हमें बहुत सी पुस्तकें खरीदने का परामर्श दिया है। हमारे अंग्रेजी के अध्यापक ने हमें 'ऑक्सफोर्ड इंगलिश डिक्शनरी' एवं संयोजन के लिये एक पुस्तक खरीदने को कहा है। मैं 'करंट इंगलिश एस्सेज' खरीदने की सोच रहा हूँ। हमारे भूगोल के अध्यापक चाहते हैं कि प्रत्येक विद्यार्थी के पास अपनी एक एटलस एवं भारत का एक बड़ा नक्शा हो । इसके अतिरिक्त मुझे अभ्यास पुस्तिका, पेन्सिलें एवं अच्छे पैन भी खरीदने हैं।
कृपया मुझे धनादेश से 1000% रु. भेज दें। पिता जी भरोसा रखें मैं एक भी पैसे का अपव्यय नहीं करूंगा ।
माँ को मेरा सादर प्रणाम एवं नीतू को प्यार ।
आपका प्रिय पुत्र
(लकी)