Hindi, asked by adnanmohdkhan21, 9 months ago

Write a letter to your father asking for permission to go on a trip in hindi

Answers

Answered by sam42005
45

Answer:

विषय : यात्रा पर जाने के लिए अनुमति

पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम

आशा करता हूँ कि मेरी तरह आप लोग भी सकुशल होंगे। वार्षिक परीक्षा – के बाद मेरे विद्यालय में एक सप्ताह की छुट्टी होने जा रही हैं। इस बार विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राएँ शिक्षक के साथ दिल्ली घूमने जा रहे हैं। मैं भी इन लोगों के साथ जाना चाहता हूँ।

दिल्ली भारत की राजधानी ही नहीं, एक प्राचीन ऐतिहासिक नगरी भी है। यहाँ कई दर्शनीय स्थल भी हैं। उन स्थलों के भ्रमण से मात्र मनोरंजन ही नहीं, अपितु ज्ञानवर्द्धन भी होगा।

अतः आपसे अनुरोध है मुझे इस यात्रा पर जाने की अनुमति दें। दिल्ली से लौटकर आपको यात्रा के विषय में विस्तारपूर्वक पत्र लिखूगा । पूज्या माँ को चरण स्पर्श कहिएगा। शेष फिर-

@sam42005

please mark it as the brainliest

Answered by vilnius
15

पिकनिक जानें के लिए पिताजी से अनुमति पत्र

Explanation:

नांगलोई

पश्चिम बिहार  

नई दिल्ली -110005

आदरणीय पिता जी,

सादर चरण स्पर्श,

पिताजी मैं यहां छात्रावास में कुशल मंगल हूँ और मेरी पढ़ाई भी बहुत अच्छी चल रही है l पिताजी हमारे विद्यालय से इस सोमवार को हम सबको पिकनिक पर ले  जाया जा रहा हैl  मेरी सभी सखियाँ भी जा रही है l अगर आपको कोई आपत्ति नहीं हो तो क्या मैं भी सबके साथ पिकनिक पर चली जाऊंl

पिकनिक के लिए हर छात्र से केवल ₹200 लिए जा रहे हैंl यदि आप मुझे जानें की अनुमति दे सकते है तो कृपा मुझे 200 रूपये का मनी आर्डर कर दीजियेगा l मैं आपके जवाब का इंतजार करूंगीl  l  

आपकी पुत्री

रिया

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions