write a letter to your father giving information about your progress for appearing in the H.S.L.C. examination
Answers
अ ब स मार्ग 21
दिसपुर
दिनांक 18 फरवरी, 2019
पूज्य पिताजी
सादर चरण स्पर्श
घर के आने के बाद आपको पत्र नहीं लिख पाया, क्षमा चाहता हूं। परीक्षा की तैयारी के दौरान समय का ध्यान ही नहीं रहता। आप तो जानते है कि अगले महीने मेरी परीक्षायें है। मै इसके लिये अपने अध्यापकों के सहयोग से कठिन मेहनत कर रहा हूं और उनके मार्गदर्शन में समय का उचित प्रबंधन कर अधिक से अधिक समय पढाई को दे रहां हूं। आज के परीक्षा के युग में यह जरुरी है अच्छे अंको से परीक्षा उतीर्ण की जाये। मैने अपना सारा कोर्स दो बार पढ लिया है और उसे कंठस्थ भी कर लिया है। तीसरी बार का रिवीजन चल रहा है। आशा करता हूं कि इस बार में बहुत अच्छे दर्जे के साथ पास होउगा और आपको गौरवान्वित जरुर करुगा।
घर में सभी को मेरा प्रणाम कहना। माता जी को मेरे चरण स्पर्श और छोटे भाई बहिन को मेरा प्यार कहना।
आपका स्नेहाकांक्षी
रमेश
15A New Garden,
Civil Lines,
Pune.
19 Feb 2019
Dear father,
I want to apologize for the late reply. I am Glad to know that you wanted to know the progress of the preparation of H.P.L.C Exam. You Know that my H.P.L.C Examination Date is coming near. I am left with a few Days. I will be Glad to know that I am Studying Hard for the Examination. I have arranged the Extra classes for More clarification of Subject. I had revised the entire Syllabus. Now I am ready for appearing in H.P.L.C exam. I assure you that I will pass the Examination with Good marks. Give my regards to Mother and Sister.
Your Loving Son,
Akshay