write a letter to your father in hindi
Answers
Answer:
On which topic.........
कमरा नं॰ 23, पुराना छात्रावास,
नवोदय विद्यालय, बरेली
दिनांक : 10.03.2015
पूज्य पिता जी,
सादर चरणस्पर्श ।
मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ । आशा है कि आप सब भी सकुशल व आनंद में होंगे । मैं अपनी पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों पर विशेष ध्यान दे रहा हूँ । पिछले सप्ताह विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
पिता जी, अगले मास 22 से 27 तारीख तक हमारी कक्षा के छात्र शिमला, नैनीताल, मंसूरी आदि पर्वतीय स्थलों पर सैर के लिए जा रहे हैं । हमारे साथ हमारे अध्यापक भी जाएँगे । यह मेरे लिए नवीन अनुभव व ज्ञान दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।
इस संदर्भ में आपकी स्वीकृति आवश्यक है तथा आपसे अनुरोध है कि इस उद्देश्य के लिए एक बार अतिरिक्त रु॰ 800/- मात्र मनीऑर्डर से भेज दें ।
माताजी को चरण स्पर्श तथा सुनील को स्नेह कहिएगा ।
आपका प्रिय पुत्र
ललित