Write a letter to your father who is away from your country describing an important that happened recently in your country and the effect the incident has had on the people
Answers
Answered by
0
Answer:
पूज्य पिताजी,
दि: 12-11-2017
सादर प्रणाम ।
मैं यहाँ आपके आशीर्वाद से कुशल हूँ। आपका पत्र मिला, पढ़कर अत्यंत खुशी हुई। मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। आपकी आज्ञानुसार मन लगाकर दिन रात पढ़ाई में व्यस्त रहता हूँ। खेल-कूद या गपशप में ज्यादा समय गवाँ नहीं रहा हूँ।
हमारे स्कूल की ओर से अगले महीने 10 से 13 तारीख तक शैक्षिक यात्रा का आयोजन हुआ है। उसमें मेरे सारे मित्र जा रहे हैं। उनके साथ मैं भी जाना चाहता हूं। इसलिए मुझे रु.2000 भेजने की कृपा करें। माताजी को मेरा प्रणाम, छोटी बहन प्रिया को ढेर सारा प्यार।
आपका आज्ञाकारी बेटा,
हर्ष
सेवा में,
श्री प्रभाकर बी. एम.,
पर नं. 521, भरत निवास, कर्नाटक स्कूल के समीप, राजेश्वरी नगर, बीदर जिला
Similar questions