write a letter to your freind
Answers
Answer:
this soo easy you can write in your own words because own words letter are too good then the reading letter because we have send our real thoughts to our friend..
hope you can understand
48, साउथ रोड,
इलाहाबाददिनांक : 18.09.2015
प्रिय मित्र शुभम्,
सप्रेम नमस्ते ।
मुझे तुम्हारा पत्र कल ही प्राप्त हुआ । पत्र के माध्यम से तुम्हारी निराशा स्पष्ट झलक रही थी । यह बिल्कुल ठीक नहीं है । तुम्हारे पिताजी यदि किसी कारणवश तुम्हें आगे नहीं पढ़ा पा रहे हैं तो उसमें हताश अथवा निराश होने जैसी कोई बात नहीं है । इस अवसर पर तुम्हें स्वावलंबी बनने की आवश्यकता है । प्रत्येक व्यक्ति को कभी न कभी अपने पैरों पर खड़ा होना ही पड़ता है ।
मुझे पूर्ण आशा है कि तुम अपना समय खोए बिना अपनी समस्या का हल स्वयं ढूँढ लोगे । स्वावलंबन में ही वास्तविक सुख है और यह तुम्हारे लिए एक अच्छा अवसर है । तुम अभी अस्थाई रूप से पार्ट टाइम नौकरी अथवा ट्यूशन आदि विकल्पों को अपनाकर आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हो ।
अत: भाग्य अथवा किसी व्यक्ति विशेष को दोषी ठहराने के बजाय स्वयं अपनी सहायता करने का प्रयास करो । यह सत्य है कि ईश्वर भी उन्हीं की सहायता करता है जो अपनी सहायता स्वयं करते हैं ।
अपने माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम कहना ।
तुम्हारा मित्र
तुम्हारा मित्रअंकित