English, asked by anuroy636, 1 year ago

Write a letter to your friend about a holiday trip in hindi

Answers

Answered by jatin3621
57
पता

तिथि

प्रिय मित्र

कई दिन हो गए तुमसे बात नही करी तो आज समय मिला तो सोचा तुमसे बात करू। आज मई तुम्हे बताउंगा जब मैं एक दिन के लिए अपने दादा-दादी के पास गया था। हम कार से शिमला गए और शाम के समय दादा-दादी के यहाँ पहोंचे।
रात होने वाली तोह हम सो गए। अगली सुबह, मैं पहाड़ियों में अपने दोस्तों के साथ लंबी ट्रेक के लिए गया। वहाँ, पानी ताजा और ठंडा था क्योंकि हम घर के पास तालाब में तैरते थे। हमने बगीचे में फलों के पेड़ों से परिपक्व आमों को तोड़ा।
मेरी दादी ने कई अलग तरह का नाश्ता करवाया। मैंने खुशी से उमंग उस एक छुट्टी का आनंद लिया। शाम को हम फिर घर के लिए निकल गए। तुमभी मुझे अपनी गई की छुट्टियों के बारे में बताना। घर में अपने माता पिता को मेरा नमस्कार कहना।

तुम्हारा प्रिय
नाम।

hope this will help.

Answered by kairav959
1

Answer:

73, राजेंद्र नगर,

नई दिल्ली,

दिनांक : 22.08.2015

प्रिय सुबोध,

सप्रेम नमस्ते ।

आशा है तुम सकुशल एवं आनंद से होगे । मैं भी यहाँ अपने परिवारजनों सहित कुशलपूर्वक हूँ । मैं दो दिन पूर्व ही नैनीताल का भ्रमण कर वापस लौटा हूँ ।

नैनीताल एक पर्वतीय स्थल है । पर्यटन की दृष्टि से यह भारत के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है । चारों ओर हरे-भरे पहाड़ों व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल सभी का मन मोह लेता है । ग्रीष्म ऋतु में यहाँ की ठंडी हवाएँ सभी को ताजगी पहुँचाती हैं । यहाँ की झील में नौका विहार का आनंद ही कुछ और है ।

पहाड़ी मार्ग के किनारे गहरी सुंदर घाटियों का दृश्य अद्‌भुत लगता है । रास्ते में पहाड़ों से निकलकर बहते झरनों का दृश्य तो इतना मनमोहक लगता है कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं । ऊँचाई पर एक जगह बादल हमारी बस की खिड़कियों से अंदर प्रवेश करने लगे । उस समय सचमुच ऐसा लग रहा था जैसे हम स्वर्ग का सुख प्राप्त कर रहे हैं ।

तुम्हारी छुट्टियाँ कैसी बीतीं इसका उल्लेख अपने पत्र में अवश्य करना । अपने माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम कहना ।

सप्रेम,

तुम्हारा मित्र

रोहित

Explanation:

Hope this helps

Similar questions