Write a letter to your friend about corona virus in hindi
(7 marks question)
Answers
Answer:
मित्र के घर का पता
प्रिय मित्र, रोहन
तुम कैसे हो?आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ अपने परिजनों के साथ कुशल-मंगल होंगे। तुम जबसे कटक गए हो तबसे जैसे मुझे भूल ही गये हो। अरे ! मैं तो तुम्हें एक बात बताना ही भूल गया। क्या तुम्हें पता है कि भारत में एक बड़ी जानलेवा बीमारी फैल गयी है जिसका नाम कोरोना वायरस है जिसने लगभग 95 भारतीयों की जाने ले ली है। यही नहीं कोरोना का प्रकोप पूरे विश्व में भी फैल चुका है। इसलिए मैं तुम्हे इस बात को बताने के लिए पत्र भेज रहा हूँ। कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत के सभी राज्यों में कुछ केंद्र बनाए गए हैं। वही तुम्हारे ओड़िशा में भुवनेश्वर कोरोना इलाज का केंद्र बनाया गया है। इसलिये यदि तुम्हारे मोहल्ले में किसी को यह बीमारी है तो जल्द उसे कटक ले जाओ।परिवार वालो का और अपना ध्यान रखो।
तुम्हारा मित्र
विनीत
अपने मित्र को कोरोना वायरस के बारे में हिंदी में पत्र :
कृष्णा नगर ,
सेक्टर -25 , न्यू शिमला ,
हिमाचल प्रदेश,
20 /04 /2021
प्रिय मित्र ,
सुमित ,
हेल्लो सुमित , आशा करता हूँ तुम अपने परिवार के साथ घर में सुरक्षित होगें | सब कुछ अच्छा चल रहा था , अचानक से हम सब के जीवन में कोरोना वायरस आ गया | कोरोना वायरस ने हम सब के जीवन को प्रभावित कर दिया है | कोरोना वायरस के कारण आज हम सब अपने घरों में कैद हुए है | कोरोना वायरस ने सबको बेरोजगार बना दिया | बहुत सारे परिवारों ने इस बीमारी के कारण अपनों को खोया है |
कोरोना वायरस बहुत खतरनाक है | हम सबको अपना बहुत ध्यान रखना होगा | हमें सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा | सामाजिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है | भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना होगा | मास्क का हमेशा प्रयोग करना है |
अपना और अपने परिवार का ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र ,
पुनीत |