Hindi, asked by nikhil116, 1 year ago

write a letter to your friend about dasara

Answers

Answered by nethranithu
2
Yours detials
Thn,,
hello dear,
how r u.. I am fine here.. hope u r good... now its dasara holidays for u... isisnt it.... I want u in my home... please come here and spend time with me..v can. enjoy if we all are together....I will be waiting for u...
Yours lovingly
Xxxxx
Answered by Anonymous
333

Answer:

अनौपचारिक पत्र का प्रारूप :-

  • ↝ (प्रेषक-लिखने वाले का पता)
  • ↝ दिनांक …
  • ↝ संबोधन …
  • ↝ अभिवादन …
  • ↝ पहला अनुच्छेद …(कुशल-मंगल समाचार)
  • ↝ दूसरा अनुच्छेद …(विषय-वस्तु-जिस बारे में पत्र लिखना है)
  • ↝ तीसरा अनुच्छेद …(समाप्ति)
  • ↝ प्रापक के साथ प्रेषक का संबंध
  • ↝ प्रेषक का नाम …

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

आवश्यक पत्र :-

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

@LoveYouHindi

सठियांव

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

दिनांक - 3 मार्च 2021

\rule{200}2

प्रिय शुभम्,

कैसे हो तुम?मैं यहाँ कुशलतापूर्वक हूं आशा करता हूं की तुम भी अपने परिवार के साथ कुशल-मंगल होगे। मुझे तुम्हारा पत्र मिला जो की दशहरा पर्व को लेकर था । मुझे भी दशहरा मनाने में बहुत मज़ा आया। तुम तो जानते ही हो दशहरे के पहले नौ दिन का नवरात्र मनाया जाता है। हमारे यहाँ पंडालों में नौ दिन तक माता की आरती और पूजा पाठ हुआ।

दशहरे के दिन मैं बहुत सुबह उठकर ही नहा धोकर तैयार हो गया था। सुबह से ही हम इधर-उधर जाने का विचार कर रहे थे। शाम होते ही मेरी उत्सुकता बढ़ गई। घर के सभी लोग दशहरा के मेले में जाने के लिये तैयार हो गए। मैं भी खूब अच्छे से तैयार हुआ। अब सब लोग मेले में जाने लगे मैं भी साथ साथ चलने लगा।थोड़ी देर में हम मेले में पहुंच गए। यहाँ बहुत सारी मिठाईयों और खिलौनों की दुकान लगी थी। हमने एक दुकान से गरमा गरम जलेबियाँ भी खाई। फिर हम जहाँ झूले लगे थे वहाँ गये। वहाँ बहुत बड़े बड़े झूले थे। मैं सबसे बड़े वाले झूले पर गया। इसके बाद हमने थोड़े खिलौने भी खरीदे। मेला घूमने के बाद हम सब घर को लौट आये।

आज के पत्र में इतना ही और बातें अगले पत्र में होंगी।मुझे आशा है की तुमने भी दशहरा पर्व का बहुत आनंद लिया होगा। चाचा चाची को मेरा प्रणाम कहना।

\rule{200}2

तुम्हारा परम मित्र

@LoveYouHindi

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Similar questions