Hindi, asked by ravirlyadav5133, 1 year ago

Write a letter to your friend about how we spend our diwali holidays in hindi only

Answers

Answered by beenaShahi14
0

Answer:

प्रिय श्वेतांक

स्नेहिल अभिवादन

मैं अपने परिवार सहित प्रसन्नता से हूँ और आशा है तुम भी कुशल होंगे| इस पत्र में मैं तुम्हारे साथ अभी हाल ही में मनाये दीपावली त्यौहार के आनंदित क्षण साझा कर रहा हूँ| मेरे परिवार में दीपावली बहुत शुभ भावना के साथ मनाई जाती है| एक पखवाड़े पूर्व से घर की रंगाई-सफाई की जाती है| हम कृत्रिम रौशनी और भरी-भरकम पटाखों से परहेज करते है| दूषित मावे के भयवश हम बाजार से मिठाई न लाकर घर पर मिठाई बनाते है| मैंने सपरिवार मिट्टी के दीये जलाये| अगले दिन हमने गोवर्धन पूजा की| विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का रस लिया| दादाजी ने मुझे सभी पूजा के पौराणिक महत्व की कहानियाँ सुने| दादीजी ने मुझे सिखाया कि हमें भी दीपक की तरह अपना जीवन दूसरो के हित के लिए उत्सर्ग करना चाहिए| मुझे इस बार दीपावली पर अलग ही आनंद महसूस हुआ| मैंने अपने पटाखों के बचे रुपयों से मिठाई लेकर गरीब बच्चों में बाँट दी| काश तुम मेरे साथ दीपावली मनाने आ पाते| तुम भी अपने अनुभव मुझसे साझा करना|

शेष कुशल

तुम्हारा मित्र

अभिजीत

Hope it will help you

Please mark me as a brainliest

Similar questions