Hindi, asked by prashantireddy7549, 1 year ago

Write a letter to your friend about spending Durga Puja holidays in hindi in short

Answers

Answered by dualadmire
8

परीक्षा भवन

(शहर का नाम)

दिनांक: 15 अक्टूबर 2019

प्रिय मित्र,

मुझे तुम्हारा पत्र मिला और यह पढ़कर अत्यंत खुशी हुई की तुम इस बार दूर्गा पूजा की छुट्टियों में कोलकात्ता की मशहूर दूर्गा पूजा देख सकोगे।

मैं भी इस वर्ष अपनी दूर्गा पूजा की छुट्टियों को पूरी धूमधाम से मनाने की तैयारी में हूँ। इस वर्ष हमारे शहर में भी दूर्गा पूजा के पंडाल लगे हुए हैं और मैं भी अबकी बार पंडालों का भ्रमण करूंगा।

आशा है तुम्हारा और तुम्हारे परिवार का यह नवरात्री का त्यौहार अच्छे ढंग से बीते। अंकल-आंटी को नमस्ते।

तुम्हारा प्रिय मित्र

क.ख.ग.

Similar questions