Hindi, asked by meham6831, 1 year ago

Write a letter to your friend about your summer vacation in hindi

Answers

Answered by TANU81
88

परीक्षा भवन
नई दिल्ली 
---------------(leave 1 line )
दिनांक
--------------(leave 1 line )
प्रिय सखी रीना 
-------------;-(leave 1 line )
सादर नमस्ते,

तुम ठीक हो न आशा है कि तुम औऱ तुम्हारे परिवार मे सब ठीक ही होंगे ।मैं भी यह ठीक हूँ। वाह !मेरे गर्मी की छुट्टियां पड गई है । मैं इसबार की छुट्टियों मैं नैनीताल जाने वाली हूं ।।।बहुत मजा आया।क्या तुम भी हमारे साथ चलोगी ।अपने परिवार को भी लेकर आना।।ठीक है चाचा -चाची को प्रणाम व टीना को प्यार।।।।

तुम्हारी प्रिय सखी 
तनु 
✅✅✅✅✅✅✅✌✌✌✌✌✌

Hope it is helpful ✨✨✨✨

Tanu ⭐⭐⭐

brainly benefactor ⭐⭐⭐

Click thankyou ❤❤
Answered by KrystaCort
24

गर्मियों की छुट्टियों के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र।

Explanation:

जी ब्लॉक,

पश्चिम विहार,

नई दिल्ली- 110085

प्रिय मित्र राघव,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां काफी अच्छे होगे। है पत्र मैं तुम्हें अपने गर्मियों की छुट्टियों के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूं। इस बार की गर्मियों की छुट्टियां मैंने अपने नाना जी के घर पर बिताई। उनका घर हिमाचल में है इसलिए मुझे वहां पर गर्मी का जरा भी एहसास नहीं हुआ। नानाजी के साथ समय व्यतीत करते समय मुझे बहुत कुछ जानने को मिला जैसे मुझे पहाड़ी जीवनशैली के साथ-साथ देश के वीर योद्धाओं के बारे में भी बहुत जानकारी प्राप्त हुई। मैंने नानाजी के साथ मिलकर हिमाचल के कई सारे पर्यटक स्थलों की यात्रा की। बहुत आनंद आया मैं आशा करता हूं कि तुम्हारी गर्मियों की छुट्टियां भी अच्छी रही होंगी। मुझे पत्र के जरिए लिखकर भेजना।

तुम्हारा  दोस्त  

रोहित

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions