Hindi, asked by birobalachakma2152, 9 months ago

Write a letter to your friend describing how did you spend lockdown period in Hindi

Answers

Answered by bhatiamona
10

Write a letter to your friend describing how did you spend lock down period in Hindi

न्यू शिमला सेक्टर-4

शिमला

171001

प्रिय ज्योति  ,

     हेल्लो  ज्योति  आशा करती हूँ कि तुम लॉकडाउन के समय में अपने परिवार के साथ ठीक होगी। मैं तुम्हें इस पत्र में बता रही हूँ मैं लॉकडाउन के दिन कैसे बीत रहे है|

लॉकडाउन के समय में बिताना थोड़ा मुश्किल है, पर अब अपनी जान बचाने के लिए हमें घर में रहना सुरक्षित है| मैंने लॉकडाउन में अपने शौक जो छोड़ दिए थे , उन्हें फिर से पूरा कर रही हूँ |

मैंने खाना बनाना सिखा और अब तरह-तरह के पकवान बना लेती हूँ|  मुझे तरह-तरह के फूल लगाना बहुत पसंद थे तो मैंने एक प्यारा बगीचा बनाया और उस में  फूल उगाए और सुबह और शाम उन की देखभाल करती हूँ| मेरा समय इनके साथ बहुत अच्छे से निकल जाता है|

मैं घर पर बिताई जा रहे खाली समय का पूरी तरह सदुपयोग कर रही हूँ। आशा है तुम भी ऐसे ही अपने समय का सदुपयोग कर रही होगी  सब कुछ सामान्य होने पर हम लोग मिलेंगें। अपना ध्यान रखना, घर पर रहना, सुरक्षित रहना।

तुम्हारी सहेली ,

रितु |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16454498

ख. निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक पत्र (अनौपचारिक) लिखिए:

कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।

2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Answered by reetu50
0

Explanation:

thanks for free points

Similar questions