Hindi, asked by kakanuri123, 1 year ago

write a letter to your friend describing the Independence Day celebrations in your school

Answers

Answered by rachanavyas
82
 letter to your friend describing the Independence Day celebrations in your school. svatantrata divas utsav ke vishay me mitr ko patr. स्वतंत्रता दिवस समारोह के विषय में मित्र को पत्र|प्रिय अभिजीतस्नेहमय अभिवादनआशा है तुम प्रसन्न होंगे। कल हमारे समूचे राष्ट्र ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुझे अत्यधिक हर्ष हो रहा है कि मेरे विद्यालय में यह अत्यंत समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने ठीक सात बजे ध्वजारोहण किया। सभी विद्यार्थी पूर्ण गणवेश में सुसज्जित थे। स्कूल बेंड पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। सबने सावधान मुद्रा में खड़े रहकर तिरंगे को नमन किया। देशभक्ति गीतों और नृत्य ने सबके भीतर देशभक्ति का संचार कर दिया। एन एस इस के विद्यार्थियो ने योग और परेड का प्रदर्शन किया। हवा में लहराता हुआ तिरंगा सभी में ओज भावना जगा रहा था।  प्रधानाचार्य महोदय व मुख्य अतिथि ने भाषण दिए। राष्ट्र वंदन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  लड्डू वितरण के पश्चात् हम सभी पटेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आनंद लेने गए। विद्यालय में इस प्रकार राष्ट्रीय पर्व मनाना बहुत आनंद देता है। अपने अगले पत्र में तुम लिखना कि तुम्हारे विद्यालय में ये कैसे मनाया गया। शेष कुशल

शुभकामना सहित

तुम्हारा मित्र

श्वेतांक
Answered by 0996
22
Bhimavaram,
, 19_3_2017.
From
Ch.durga prasad,
Ch.sattibabu,
23-3-22,
Sp Street,
Bhimavaram.
Similar questions