Hindi, asked by afratabassumm, 1 year ago

write a letter to your friend how you celebrated Republic Day in your school in Hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
8

अपने मित्र को एक पत्र लिखें कि आपने अपने स्कूल में गणतंत्र दिवस कैसे मनाया

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय अंशु ,

 हेल्लो अंशु आशा करता  हूँ तुम ठीक होंगे । इस पत्र के माध्यम से मैं अपने स्कूल में गणतंत्र दिवस के समरोह के बारे में बताना चाहता हूँ | हमारे स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बहुत धूम-धाम से मनाया गया| मैं भी इस समरोह में भाग लिया था | मैं एक देश भक्ति का गाना गाया | हमारे स्कूल में सबसे पहले झंडा फहराया गया और राष्ट्रिय गान गया गया | उसके बाद सब ने देश भक्ति के गाने गए और अपने देश के शहीदों को याद किया | बहुत सारे बच्चों से नाटक प्रस्तुत किए और शिक्षकों ने भाषण दिया | बहुत मज़ा आया | तुम भी अलगे पत्र में बताना अपने स्कूल के  गणतंत्र दिवस के समरोह के बारे में | इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा दोस्त ,  

रोहित  |

Similar questions