write a letter to your friend how you celebrated Republic Day in your school in Hindi
Answers
अपने मित्र को एक पत्र लिखें कि आपने अपने स्कूल में गणतंत्र दिवस कैसे मनाया
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय अंशु ,
हेल्लो अंशु आशा करता हूँ तुम ठीक होंगे । इस पत्र के माध्यम से मैं अपने स्कूल में गणतंत्र दिवस के समरोह के बारे में बताना चाहता हूँ | हमारे स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बहुत धूम-धाम से मनाया गया| मैं भी इस समरोह में भाग लिया था | मैं एक देश भक्ति का गाना गाया | हमारे स्कूल में सबसे पहले झंडा फहराया गया और राष्ट्रिय गान गया गया | उसके बाद सब ने देश भक्ति के गाने गए और अपने देश के शहीदों को याद किया | बहुत सारे बच्चों से नाटक प्रस्तुत किए और शिक्षकों ने भाषण दिया | बहुत मज़ा आया | तुम भी अलगे पत्र में बताना अपने स्कूल के गणतंत्र दिवस के समरोह के बारे में | इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा दोस्त ,
रोहित |