write a letter to your friend how you spend your summer vacations
Answers
ग्रीष्म अवकाश पर मित्र को पत्र| Letter to friend How you spend your summer vacation. greeshm avkash par mitr ko patr.
प्रिय अभिजीत
स्नेहमय अभिवादन
मैं सपरिवार आनंद से हूँ, अपेक्षित है कि तुम भी प्रसन्न होंगे| अभी-अभी ग्रीष्म अवकाश का अवसान हुआ है और स्कूल का प्रारंभ हुआ है| इस पत्र में मैं तुम्हें ग्रीष्म अवकाश के मेरे अनुभवों को बता रहा हूँ| तुम्हें ज्ञात है कि बचपन से ही पर्वत मुझे आकर्षित करते है| शिमला, नैनीताल तो मैं पूर्व में ही जा चुका था| इस वर्ष पापा को अवकाश नही था सो हम कहीं नहीं जा रहे थे| दादा-दादी का मानस केदारनाथ, बद्रीनाथ यात्रा का था पर वे वृद्धवस्था के कारण थोड़े भयभीत थे| जब मैंने उनके साथ जाने की मंशा दिखाई तो सभी सहमत हो गये| उन्हें दर्शन होंगे और मैं हिमालय पर्वत को इतने दिनों तक पास से देख सकूंगा| हमारी यात्रा पन्द्रह दिन की थी| ज्यादा ऊंचाई पर आक्सीजन की कमी से दादी को थोड़ी तकलीफ हुई पर सब नियंत्रित रहा| वहां के विचित्र वातावरण ने मेरा मन मोह लिया| कहीं पर इतने गर्म पानी का झरना था कि छू भी न सके और कही गंगा नदी अत्यंत शीतल होकर कलकल बह रही थी| घुमावदार रास्तो के कटाव पार करते हुए बहुत रोमांचक महसूस हुआ| मैंने सबके साथ प्राचीन मंदिर में दर्शन भी किये| वापस आने पर मैंने तैराकी का प्रशिक्षण लिया और संगीत की कक्षा भी ली| मैंने इन छुट्टियों का भरपूर उपयोग रचनात्मक कार्यो में किया और इन्हें यादगार बनाया| मैं बहुत प्रसन्न हूँ| अगले पत्र में तुम तुम्हारे अवकाश के अनुभव लिखना| घर में सभी को मेरा यथायोग्य अभिवादन कहना|
तुम्हारा मित्र
श्वेतांक
25 - A
Ludhiana
Punjab
Date; July 4th, 2019
Dear Parmeet:
Vacations are always been a way through for me to enjoy to the fullest. They bring immense pleasure for me as I get enough time to spend with my loving families. Generally, I never get much time for spending with my grandma and grandpa and a few others but in the summer holidays I got & I did.
I along with my family also been to many tourist resorts in Kerala. We had fun together. We did played, sung, danced their along with which we share our snaps & sausages together. All together had a friendly time. It's always a happy moment for one when he/she is along with his her family capturing their smiles in the camera.
I had completed all my assignments at the beginning which helped me to start tension-free & free enjoy my time. The pictures that I captured now I have put them in my album as a memory. Well, everything is else is like Normal here.Take Care of yourself. Say my namaste to Uncle-Aunty. Lots of love.
Yours loving,
Sherpa
⇒ brainly.in/question/3974026