Write a letter to your friend inviting him/her for your birthday party in hindi
Answers
Answered by
9
Heya...
Here is your answer ---
अपने मित्र को जन्मदिन पर बुलाने हेतु पत्र -
_________________________
बी/144, चांदनी चौक, नई दिल्ली।
दिनांक : 18.11.2017
प्रिय मित्र ____,
सप्रेम नमस्कार।
कुशलोपरांत तुम्हे याद दिलाना चाहता हूँ कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 1 दिसंबर को मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। मैन तुम्हारे अलावा अन्य सभी मित्रों को उस अवसर पर आमंत्रित किया है। जन्मदिन की दावत शाम 6 बजे मेरे घर पर ही होगी।
अतः उक्त अवसर पर अपने परिवार के साथ पधारकर हमें अनुग्रहित अवश्य करना।
तुम्हारे आने के प्रतीक्षा में -
तुम्हारा मित्र
______।
HOPE IT HELPS....!!
Here is your answer ---
अपने मित्र को जन्मदिन पर बुलाने हेतु पत्र -
_________________________
बी/144, चांदनी चौक, नई दिल्ली।
दिनांक : 18.11.2017
प्रिय मित्र ____,
सप्रेम नमस्कार।
कुशलोपरांत तुम्हे याद दिलाना चाहता हूँ कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 1 दिसंबर को मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। मैन तुम्हारे अलावा अन्य सभी मित्रों को उस अवसर पर आमंत्रित किया है। जन्मदिन की दावत शाम 6 बजे मेरे घर पर ही होगी।
अतः उक्त अवसर पर अपने परिवार के साथ पधारकर हमें अनुग्रहित अवश्य करना।
तुम्हारे आने के प्रतीक्षा में -
तुम्हारा मित्र
______।
HOPE IT HELPS....!!
Answered by
1
न्यू मॉडल टाउन सिटी।
गोल्डन गेट, लखनऊ
दिनांक: _ / _ / __
मेरे प्यरे दोस्त,
आपको यह जानकर खुशी होगी कि मेरा जन्मदिन 23 सितंबर को पड़ता है। मेरे माता-पिता ने उस दिन एक पार्टी आयोजित करने का फैसला किया है। नृत्य व संगीत का कार्यक्रम होगा। रात्रि भोज भी कराया जाएगा। हमारे सभी दोस्त आ रहे हैं। अनिल बांसुरी बजाने के लिए राजी हो गया है। समीर ग़ज़ल सुनाएगा और गीत गाएगा। मुझे उम्मीद है कि हम भी शामिल होंगे।
सादर
रोहित
Similar questions