Hindi, asked by rakshithaheggade18, 3 months ago

write a letter to your friend inviting him/her to your birthday party In hindi​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

आर. एच. – 000, राजनगर-2

महरौली रोड, पालम

नई दिल्ली – 110077

दिनांक -

प्रिय मित्र सोनू,

मैं अपने स्वास्थ्य में बहूत अच्छा हूँ और मैं तुम्हारे लिए भी हमेशा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता रहता हूँ। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी की मेरा जन्मदिन 5 अगस्त की तारीख को पड़ता है और इस बार मैं अपना जन्मदिन घर पर ही मनाने की योजना बना रहा हूँ। ठीक 6:30 बजे शाम को घर में डीजे पार्टी होगी। मैंने लगभग अपने सभी दोस्तों को आमंत्रित किया है, जिसे तुम भी बहूत अच्छी तरह से जानते हो। तुम इस पत्र को एक निमंत्रण के रूप में स्वीकार करना।

मुझे आशा है कि तुम मेरे जन्मदिन की पार्टी में जरूर शामिल होगे। मैं तुम्हारा उस दिन आने का इन्तजार करूँगा।

शेष शुभ! अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

(आपका नाम)

Explanation:

thank you❤

Answered by niha123448
2

________________

Answer:✍️

आर. एच. – 000, राजनगर-2

महरौली रोड, पालम

नई दिल्ली – 110077

दिनांक -

प्रिय मित्र सोनू,

मैं अपने स्वास्थ्य में बहूत अच्छा हूँ और मैं तुम्हारे लिए भी हमेशा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता रहता हूँ। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी की मेरा जन्मदिन 5 अगस्त की तारीख को पड़ता है और इस बार मैं अपना जन्मदिन घर पर ही मनाने की योजना बना रहा हूँ। ठीक 6:30 बजे शाम को घर में डीजे पार्टी होगी। मैंने लगभग अपने सभी दोस्तों को आमंत्रित किया है, जिसे तुम भी बहूत अच्छी तरह से जानते हो। तुम इस पत्र को एक निमंत्रण के रूप में स्वीकार करना।

मुझे आशा है कि तुम मेरे जन्मदिन की पार्टी में जरूर शामिल होगे। मैं तुम्हारा उस दिन आने का इन्तजार करूँगा।

शेष शुभ! अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

(आपका नाम)

hope this helps you!!

Similar questions