Hindi, asked by kirtiirkal992, 11 months ago

write a letter to your friend telling about him to about exam preparation in Hindi​

Answers

Answered by japnoorkaur069
19

Answer:

परीक्षा भवन

पटियाला ।

17फरवरी 2020

पिरय (name of friend)

आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे ।मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूँ कि अगले महीने की एक तारीख से हमारे नवीं कक्षा के परीक्षा शुरू होने वाले है और मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूँ कि मैने अपने परीक्षा की तैयारी भी आरंभ कर दी है । मैंने अपने लिए एक शैड्यूल बना लिया है। मैंने ठान लिया है कि मैं इस बार के परीक्षा मे मुझे अच्छे अंक लेने है। मेरे दिन का जितना समय बचता है मैं उसमे भी पढाई करती हूँ जिससे कि मुझे लगता है कि मेरी अच्छी तैयारी होगी । मैं तुम्हें आने वाले परीक्षा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं देती हूँ । अंकल और आंटी को मेरी ओर से नमस्ते ।

तुम्हारा मित्र

(Your name)

hope it will help you!!!!

Similar questions