Hindi, asked by anchal260105, 10 months ago

Write a letter to your friend telling him about your lock down problem in your city . Write the letter in Hindi

Answers

Answered by disha518
1

#1345

सैक्टर 47

चण्डीगढ़

दिनांक

प्रिय गीता

आशा है कि तुम अपने घर पर स्वस्थ हो। मैं तुमसे कोरोना के बारे में बात करने जा रही हूं। तुम्हें तो पता ही होगा कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को संकट में डाल दिया है। कोरोना से बचने के लिए हमारी सरकार ने लोक डाउन कर दिया है। इस लॉकडाउन के चलते हमारा बाहर निकलना बंद हो गया है। जिससे हमें बहुत सी दिक्कतें हो रही है। सिफ जरूरतों की चीजें ही दुकानों पर मिल रही है। लोकडाउन में हम बहुत बोर हो गए हैं। हम बोर ना हो इसलिए हमें अपने परिवार के साथ खेला चाहिए। अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए। हम अपने परिवार के साथ घर पर खेली जाने वाली गेम खेल सकते हैं।

अब तुम अपना और अपने परिवार का इस समय मैं अच्छी तरह से ख्याल रखना।

तुम्हारी सखी

दिशा

Answered by narraharshita123
0

Answer:

it may help us l am thinking

Attachments:
Similar questions