Hindi, asked by Anujpatel31861, 9 months ago

Write a letter to your friend telling him / her about you first online class letter in hindi

Answers

Answered by mrfreelancer03
7

Answer:

मित्र को ऑनलाइन कक्षा हेतु पत्र

Explanation:

प्रिय मित्र लवीना,

बहुत दिन हुए तुमसे बातें नहीं हुई, लगता है तुम इस महामारी के कारण अपने घर पर बोरियत महसूस कर रही होगी, में भी अपने घर पर बोर महसूस कर रहा हूँ, ये तो अच्छा है आज कल के समय में सोशल मीडिया जैसी चीजे है वर्ना सोचो की हमारा क्या हाल होता. कम से कम इससे हमारा समय तो कट जाता है, देखो इस कोरोना के चक्कर में में बात कहाँ से कहाँ ले गया.

वैसे मैने ये पत्र तुम्हें ये बताने के लिए लिखा है कि, आने वाले सोमवार से हमारे स्कूल कि कक्षाएं ऑनलाइन लगने वाली है सुबह 10 से 3 बजे तक तो तुम अपने लैपटॉप में ऑनलाइन क्लास के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर लेना और अगर किसी सहायता कि जरुरत हो तो बेहिचक मुझे बोलना  तथा अपने पापा से बोलकर इंटरनेट भी फ़ास्ट स्पीड वाला करवा लेना.

तुम्हारा हाल चाल जानने के साथ मैने तुम्हें ये जानकारी देने के लिए ही ये पत्र लिखा है,

आशा करता हूँ इस लॉक डाउन के बाद हम फिर मिलेंगे और बाहर घूमने चलेंगे पहले कि तरह.

तुम्हारा परम मित्र

कपिल

Similar questions