Hindi, asked by rounabh, 11 hours ago

Write a letter to your friend , telling him ways to increase immunity in hindi

Answers

Answered by jeromelofrandado
2

Answer:

ammm i cant tell in hindi sowwy

Answered by ankitbcn2001
3

Explanation:

प्रिय मित्र XYZ ,

नमस्कार

उम्मीद है कि आप सकुशल होंगे और आपके परिवार में सभी लोग अच्छे होंगे। मित्र आप तो जानते हैं कि इस corona काल में शरीर के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना कितना आवश्यक हो गया है ऐसे समय में मैं आपके लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के कुछ टिप्स बताकर आपकी मदद करना चाहता हूं उम्मीद है कि आपको पसंद आएंगे:

  1. आप जैसे ही सुबह उठे सबसे पहले गर्म पानी पीकर अपने दिन की शुरुआत करें इससे आपके शरीर में उपस्थित सभी विषैले पदार्थ मल मूत्र के साथ निकल जाएंगे।
  2. दिन मैं कम से कम 2 से 3 बार तुलसी युक्त काढ़ा जरूर पिएं यह हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत कारगर सिद्ध होगा।
  3. बाहर के खाने को ना खाएं हो सके तो घर का बना ही शुद्ध और ज्यादा तेल युक्त ना हो ऐसा खाना खाए।

अपने दिन की शुरुआत का समय लगभग 30 मिनट शरीर को जरूर दें यानी योगा जरूर करें।

मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप की रोग प्रतिरोधक क्षमता जरूर बेहतर होगी। अंकल आंटी को सादर चरण स्पर्श और छोटों को प्यार ❤️सहित आपका अपना मित्र।

XYZ

Similar questions