India Languages, asked by madhav3743, 6 months ago

Write a letter to your friend thar what you have done in lockdown in Hindi?

Answers

Answered by dram63
1

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर-4

शिमला

171001

प्रिय ज्योति  ,

    हेल्लो  ज्योति  आशा करती हूँ कि तुम लॉकडाउन के समय में अपने परिवार के साथ ठीक होगी। मैं तुम्हें इस पत्र में बता रही हूँ मैं लॉकडाउन के दिन कैसे बीत रहे है|

लॉकडाउन के समय में बिताना थोड़ा मुश्किल है, पर अब अपनी जान बचाने के लिए हमें घर में रहना सुरक्षित है| मैंने लॉकडाउन में अपने शौक जो छोड़ दिए थे , उन्हें फिर से पूरा कर रही हूँ |

मैंने खाना बनाना सिखा और अब तरह-तरह के पकवान बना लेती हूँ|  मुझे तरह-तरह के फूल लगाना बहुत पसंद थे तो मैंने एक प्यारा बगीचा बनाया और उस में  फूल उगाए और सुबह और शाम उन की देखभाल करती हूँ| मेरा समय इनके साथ बहुत अच्छे से निकल जाता है|

मैं घर पर बिताई जा रहे खाली समय का पूरी तरह सदुपयोग कर रही हूँ। आशा है तुम भी ऐसे ही अपने समय का सदुपयोग कर रही होगी  सब कुछ सामान्य होने पर हम लोग मिलेंगें। अपना ध्यान रखना, घर पर रहना, सुरक्षित रहना।

तुम्हारी सहेली ,

रितु

Similar questions