write a letter to your friend wishing on his 15 birthday in hindi
Answers
Answered by
2
himself by edit u birthday name etc
456, हुसैनगंज,
मसूरी।
दिनाँक --------
प्रिय मित्र बलबीर,
मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारे पत्र को देखकर याद आया कि आने वाली एक जनवरी को तुम्हारा जन्मदिन है। मित्र मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएँ।
तुम्हारा जन्मदिन कितने शुभ अवसर पर आता है। सारा संसार नववर्ष के आगमन पर उसके स्वागत के लिए विभिन्न तैयारी करता है। उस दिन तो तुम्हारी तरफ से भी जोरदार तैयारी होगी। एक तो तुम्हारे जन्मदिन की दूसरे नववर्ष की। मित्र इच्छा तो थी की तुम्हें गले मिलकर बधाई देता और तुम्हारे साथ तुम्हारा जन्मदिन बड़े धुमधाम से मनाता। परन्तु तुम जानते हो यह सम्भव नहीं हो सकेगा।
मैं यहाँ रहकर भी तुम्हारे मंगल की कामना करता रहूँगा और भगवान से यह प्रार्थना करूँगा कि तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे व परेशानियाँ तुम्हारे जीवन से दूर रहे।
तुम्हारा
मित्र जावेद।
456, हुसैनगंज,
मसूरी।
दिनाँक --------
प्रिय मित्र बलबीर,
मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारे पत्र को देखकर याद आया कि आने वाली एक जनवरी को तुम्हारा जन्मदिन है। मित्र मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएँ।
तुम्हारा जन्मदिन कितने शुभ अवसर पर आता है। सारा संसार नववर्ष के आगमन पर उसके स्वागत के लिए विभिन्न तैयारी करता है। उस दिन तो तुम्हारी तरफ से भी जोरदार तैयारी होगी। एक तो तुम्हारे जन्मदिन की दूसरे नववर्ष की। मित्र इच्छा तो थी की तुम्हें गले मिलकर बधाई देता और तुम्हारे साथ तुम्हारा जन्मदिन बड़े धुमधाम से मनाता। परन्तु तुम जानते हो यह सम्भव नहीं हो सकेगा।
मैं यहाँ रहकर भी तुम्हारे मंगल की कामना करता रहूँगा और भगवान से यह प्रार्थना करूँगा कि तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे व परेशानियाँ तुम्हारे जीवन से दूर रहे।
तुम्हारा
मित्र जावेद।
Similar questions