Hindi, asked by AarushiVKamat, 7 months ago

write a letter to your friend writin the importance and the dis importance of internet in hindi
.
.
..
in hindi

Answers

Answered by himanshianadi
1

Answer:

प्रिय अंशुमन

            मैं इंटरनेट के कुछ नुकसानों को साझा करना चाहता हूं

इंटरनेट के नुकसान

इंटरनेट के जरिए कोई भी आपका डाटा आपके कंप्यूटर से चुरा सकता है और कंप्यूटर में वायरस(virus) भी इंटरनेट के द्वारा ही होता है जिससे आपका कंप्यूटर बहुत स्लो(slow) हो जाएगा और आपको अपना कंप्यूटर चलाने में बहुत दिक्कतें आएंगी.

इंटरनेट के जरिए बहुत सारे गलत इंफॉर्मेशन भी लोगों तक पहुंच जाता है कोई भी कुछ भी इंफॉर्मेशन शेयर कर देता है‌.(Viral Content)

जिस प्रकार मैंने बोला कि इंटरनेट हमारा वक्त बचाता है उसी प्रकार अगर हमें इसकी आदत पड़ जाएगी तो यह हमारा वक्त बर्बाद भी कर सकता है.

सोशल नेटवर्किंग साइट्स (social networking sites) का भी लोगों द्वारा बहुत ही गलत इस्तेमाल किया जाता है.उसमें लोग कभी-कभी किसी की भी तस्वीर छोड़ देते हैं जो की बहुत गलत है.

बहुत सारे हैकर्स(hackers) होते हैं जो कि हमारे कंप्यूटर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं.ऑनलाइन गेम्स वगैरा से हमारे कंप्यूटर के डाटा चुरा लेते हैं.

छोटे बच्चों पर इंटरनेट का बहुत ही बुरा असर पड़ता है .बच्चे पढ़ाई पर ध्यान न देकर इंटरनेट पर अपना वक्त ज्यादा बिताते हैं. जो कि उनके मानसिक स्थिति को हानि पहुंचाता है.इससे बच्चों के पढ़ाई परअसर पड़ता है.

इंटरनेट आने के कारण लोगों की सोचने की क्षमता कम होती जा रही है.

umeeed karta hun tum ye baat samajho ge . mein ye nahi keh raha ke tum internet use maat karo lekin durupeyog bhi maat karna

Explanation:

Similar questions